scorecardresearch
 

पत्रकार से मारपीट के मामले में पकड़ा गया गुजरात दंगों का दोषी

गुजरात पुलिस ने नरोदा पाटिया दंगे के दोषी सुरेश छारा को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. उस पर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रेवती पर हमला करने का आरोप है.

Advertisement
X
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रेवती पर हमले का आरोप
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रेवती पर हमले का आरोप

Advertisement

गुजरात पुलिस ने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता रेवती पर हमला करने वाले नरोदा पाटिया के दोषी सुरेश छारा को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

गुजरात दंगों के दोषी सुरेश छारा ने बुधवार को अहमदाबाद में रेवती पर जानलेवा हमला किया था. रेवती 2002 में नरोदा पाटिया नरसंहार मामले के दोषियों पर एक किताब लिख रही हैं. उसी पुस्तक के संबंध में वह सुरेश का साक्षात्कार करने के लिए गईं थीं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेवती ने बताया कि सुरेश खुद अपने अतीत के बारे में जानकारी साझा करना चाहता था. वह अपने परिवार के बारे में बता रहा था और अचानक पांच मिनट बाद वह उठ खड़ा हुआ और उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

घटना के बाद रेवती ने फौरन थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हो रही थी, तभी सुरेश ने रेवती के नाक पर वार कर उसे घायल कर दिया.

Advertisement

सुरेश छारा को नरोदा पाटिया नरसंहार में दोषी मानते हुए अदालत ने 31 साल कैद की सजा सुनाई थी. लेकिन पिछले सप्ताह उसे कथित तौर पर उसकी लापता बेटी का पता लगाने के लिए एक स्थानीय अदालत ने पैरोल पर रिहा किया था.

पिछले महीने उसकी पूर्व पत्नी ने अपने पति, ससुराल वालों और 16 वर्षीय बेटे पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अदालत से सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया था.

Advertisement
Advertisement