गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हादसे के कई वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गए. जिन्हें देखकर लोग सहम गए.
जानकारी के मुताबिक तक्षशिला कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर एक कोचिंग सेंटर चलता है. जिसमें शाम के वक्त अचानक आग लग गई. उस वक्त वहां कई बच्चे मौजूद थे. इसलिए गहमा गहमी का माहौल था. हर कोई जान बचाने की कोशिश कर रहा था.
आग लगते ही कोचिंग में पढ़ने वाले सभी बच्चे इधर-उधर भागने लगे. जब कोई रास्ता नहीं मिला तो बच्चे मैन रोड की तरफ इमारत से नीचे कूदने लगे. बताया जा रहा है कि उस वक्त वहां 60 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे. हादसे के वक्त मुख्य सड़क पर भीड़ जमा हो गई. कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.
घटना के वायरल वीडियो में आग के डर से बच्चे इमारत की ऊपरी मंजिल से नीचे कूदते दिखाई दे रहे हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर हैं.