scorecardresearch
 

गुजरात लव जिहाद में नया मोड़, महिला से 91 लाख रुपये कैश बरामद

गुजरात के वापी के लव जिहाद के मामले में पुलिस ने 91 लाख रुपये कैश बरामद कर लिए हैं. आरोपी लड़की अपने घर से एक करोड़ रुपये कैश और एक किलो सोना लेकर भागी थी. प्रेमी जोड़े मुंबई से होते हुए दुबई भागने की तैयारी में थे.

Advertisement
X
गुजरात के वापी का मामला
गुजरात के वापी का मामला

Advertisement

गुजरात के वापी के लव-जिहाद के मामले में पुलिस ने 91 लाख रुपये कैश बरामद कर लिए हैं. आरोपी लड़की अपने घर से एक करोड़ रुपये कैश और एक किलो सोना लेकर भागी थी. प्रेमी जोड़े मुंबई से होते हुए दुबई भागने की तैयारी में थे. दोनों ने फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास ले लिया था, लेकिन बोर्ड करने से पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा लिया था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 27 वर्षीय सलमान वापी की रहने वाली 23 वर्षीय विवाहित महिला को भगाकर कोलकाता ले जा रहा था. विमान के उड़ान भरने से थोड़ा ही पहले प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया गया. दोनों एकदूसरे को 2013 से ही जानते हैं. महिला ने मुंबई के जिस कॉलेज से बीसीए का कोर्स किया, युवक भी उसी कॉलेज में पढ़ता था.

पढ़ाई के बाद महिला के घरवालों ने उसकी शादी कर दी. इस बीच युवक ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से संपर्क साधा. सोशल मीडिया पर संपर्क में आने के बाद महिला उसके प्रेम में पड़ गई. युवक ने महिला को बहकाकर अपने साथ भागने पर राजी कर लिया. आरोपी युवक पहले महिला को लेकर मुंबई आया फिर कोलकाता के लिए फ्लाइट बुक कर ली.

Advertisement

विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटीज को अलर्ट कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद प्रेमी जोड़े को पुलिस लेकर वापी पहुंची. वापी के इंस्पेक्टर आरडी मकवाना ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस जांच में लड़की के पास एक बैग मिला, जिसमें उसने 91 लाख रुपये कैश रखे हुए थे. शेष पैसे उसने दुबई भागने के लिए इंतजाम में खर्च कर दिए थे. पुलिस को बैग से एक किलो सोना भी मिला है. लड़की ने माना है कि उसने अपने पति के घर से 98 लाख रुपये से भरा बैग और अपने पास रखे कुछ कैश लेकर वहां से भागी थी.

Advertisement
Advertisement