scorecardresearch
 

अमेरिका में गुजराती युवक की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के एटलान्टा शहर में एक भारतीय की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम समीर हसमुखभाई पटेल था. वह एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में काम करता था. बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
अमेरिका के एटलान्टा शहर में हुई वारदात
अमेरिका के एटलान्टा शहर में हुई वारदात

Advertisement

अमेरिका के एटलान्टा शहर में एक भारतीय की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम समीर हसमुखभाई पटेल था. वह एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में काम करता था. बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एटलान्टा शहर में स्थित एक डिपार्टमेन्टल स्टोर में सोमवार की शाम दो बदमाशों ने हमला कर दिया. लूट वारदात के लिए आए बदमाशों ने यहां काम करने वाले समीर हसमुखभाई पटेल की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्टोर के कैश बॉक्स लेकर भाग गए. समीर पटेल के परिजन गुजरात के पाटन के संडेल में रहते हैं.

बताते चलें कि 9 जून को भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर दी गई. लूटपाट के मकसद से छात्र को गोली मारी गई. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित छात्र का नाम मुबीन अहमद (26) है. तेलंगाना का रहने वाला मुबीन अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ एक पार्ट टाइम जॉब भी करता है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कुछ हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के मकसद से मुबीन को गोली मारी थी. मुबीन के फेफड़ों, यकृत और गुर्दे में चोटें आईं हैं. कैलिफोर्निया के पास कास्त्रो वैली स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है. गुरुवार को इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कई ट्वीट किए. उन्होंने बताया कि मुबीन खतरे से बाहर है.

 

Advertisement
Advertisement