अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र के जरिये दो रेलगाड़ियों में बम होने की खबर मिली. जिसके बाद रेल अधिकारियों के होश उड़ गए. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की गहन पड़ताल के बाद यह खबर केवल एक अफवाह साबित हुई.
पश्चिमी रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हम लोगों को स्टेशन प्रबंधक के नाम का एक पत्र मिला था. जिसमें कामाख्या एक्सप्रेस और मेरूसागर एक्सप्रेस में बम की सूचना दी गयी थी. इसमें साथ ही कालूपुर इलाके के रेलवे स्टेशन पर बम लगाये जाने की बात भी कही गयी थी.
शर्मा के मुताबिक पत्र को गंभीरता से लेते हुए हमने पुलिस और जीआरपी को इसकी सूचना दी. दोनों रेल गाडियों और स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया. गहन पड़ताल की गई. जिसके बाद पता चला कि यह खबर केवल एक अफवाह थी. पत्र भेजने वाले ने अपने को इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य बताया था. एजेंसियां पत्र को लेकर जांच कर रही हैं.
इनपुट- भाषा