गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक पुलिसकर्मी को महिला के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. महिला ने शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.
मामला अहमदाबाद शहर के ठक्करबापा नगर इलाके का है. सोमवार की दोपहर शहर के ओढव पुलिस थाने में तैनात अमरत डामोर इलाके में गश्त कर रहा था. तभी बाजार में एक महिला उस पर चिल्लाने लगी. आस-पास के लोग भी वहां जमा हो गए. इसी दौरान महिला ने पुलिसकर्मी की पिटाई शुरू कर दी.
पुलिसवाले को पिटता देख लोग मोबाइल से उसकी वीडियो बनाने लगे. जब महिला से पूछा गया कि आखिर माजरा क्या है तो, पता चला कि पुलिसकर्मी अमरत ने महिला पर अश्लील टिप्पणी की थी. इसी बात से नाराज होकर उसने सरेआम पुलिसवाले की पिटाई कर दी. महिला का आरोप था कि अमरत ने शराब पी रखी थी.
सोशल मीडिया में एएसआई अमरत डामोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. जिसे देखकर पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए. जिसके बाद इलाके के एसीपी ने आरोपी पुलिसकर्मी डामोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
यही नहीं एसीपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को फौरन गिरफ्तार करने का फरमान भी सुना दिया. अभी तक पुलिस वाले की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.