गुजरात के वड़ोदरा में 14 साल की नाबालिग के साथ हुई रेप की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बन गई थी. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर स्केच बनवाकर उसी के सहारे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
क्राइम ब्रांच के अनुसार गिरफ्तारी वड़ोदरा के तलसाली इलाके से शनिवार की देर रात की गई. गौरतलब है कि रेप की यह वारदात 10 दिन पहले की है, जब 14 साल की एक लड़की नवलखी मैदान में स्कूटी सीख रही थी. आरोप है कि लड़की अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी सीख रही थी, इसी दौरान दो लोगों ने उसके दोस्त की पिटाई कर दी और उसे अगवा कर लिया.
Gujarat: Ahmedabad Crime Branch along with Vadodara Police arrested two persons in connection with the rape of a minor girl in Navlakhi Ground, Vadodara on November 28. Further investigation underway. pic.twitter.com/8nwnAa6SbO
— ANI (@ANI) December 8, 2019
लड़की के अपहरण के बाद सकते में आए लड़के ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और लड़की की तलाश शुरू कर दी. लगभग एक घंटे बाद लड़की उसी नवलखी मैदान के दूसरे छोर पर झाड़ियों में मिली. उसके साथ रेप किया गया था. लड़की को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई.
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी. पुलिस ने पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों के स्केच तैयार कराए और मोबाइल डेटा, टेक्निकल सर्विलांस के सहारे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए.