दिल्ली से सटे नोएडा का पॉश सेक्टर-39 मंगलवार रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां एक शख्स से अपने बिज़नेस पार्टनर के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कारोबारी की पत्नी और बेटे की मौत हो गई है. हादसे में कारोबारी और उसका नौकर घायल हुए हैं.
नोएडा में अजय खुराना नाम के एक कारोबारी का घर था. रात करीब 10:30 बजे राजेश जौली ने घर में घुसकर गोलियां दागना शुरू कर दिया. पहले हमलावर ने दरवाज़ा खोलने आए नौकर राजू पर धारदार हथियार से हमला किया और घर के अंदर दाखिल हो गया.
घर का नौकर राजू घर के अंदर भागा और उसके पीछे ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राजेश भी घर अंदर घुस गया. फायरिंग में कारोबारी अजय खुराना, उनके बेटे अंकुश और पत्नी अंजू को गोलियां लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी अजय खुराना के घर की ओर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को पास के कैलाश अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अंकुश और अंजू की मौत हो गई. वहीं अजय खुराना और उनके नौकर राजू का इलाज चल रहा है. गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश जौली खुद के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला किया, हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की माने तो मामला बिज़नेस से जुड़े विवाद का हो सकता है.