scorecardresearch
 

दिल्लीः ATM कैश वैन से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 12 लाख, गार्ड को मारी गोली

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले में बदमाशों के बुलंद हौसलों की बानगी एक बार फिर देखने को मिली. यहां एटीएम में कैश डालने आई कैश वैन के कर्मियों से दिनदहाड़े 12 लाख रुपये लूट लिए गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी.

Advertisement
X
CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है
CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है

Advertisement

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले में बदमाशों के बुलंद हौसलों की बानगी एक बार फिर देखने को मिली. यहां एटीएम में कैश डालने आई कैश वैन के कर्मियों से दिनदहाड़े 12 लाख रुपये लूट लिए गए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी.

दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े उस कैश वैन को लूटने से भी गुरेज नहीं करते, जिसमें हथियारबंद गार्ड मौजूद होते हैं. लूट की यह घटना भलस्वा स्थित दुर्गा चौक इलाके की है. बाइक से आए दो बदमाशों ने एक कैश वैन को उस समय लूट लिया, जब वह एटीएम में पैसे डालनी आई थी.

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कैश वैन में सवार तीन लोग एटीएम में कैश डालने आए थे. हेलमेट पहने बदमाशों ने मौके पर हवाई फायर करते हुए कैश वन में रखा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर एक बदमाश ने गार्ड पर गोली चला दी. गोली गार्ड के पेट में लगी. गार्ड को गोली मारने के बाद बदमाश कैश वैन में रखा बैग लेकर भाग निकले.

Advertisement

घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement