scorecardresearch
 

छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को महिला ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो वायरल

पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में एक शादीशुदा महिला ने दो मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ये महिला हर दिन जब सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती तो ये दोनों उसका कार से पीछा करते थे. आरोप के मुताबिक दोनों फब्तियां कसने के साथ अश्लील गानों से महिला को परेशान करते थे.

Advertisement
X
महिला के साथ मिलकर लोगों ने दोनों मनचलों की धुनाई की
महिला के साथ मिलकर लोगों ने दोनों मनचलों की धुनाई की

Advertisement

पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में एक शादीशुदा महिला ने दो मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. ये महिला हर दिन जब सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती तो ये दोनों उसका कार से पीछा करते थे. आरोप के मुताबिक दोनों फब्तियां कसने के साथ अश्लील गानों से महिला को परेशान करते थे.

मंगलवार को दोनों रईसजादों ने सारी हदें पार कर दी. महिला का आरोप है कि दोनों ने हाथ पकड़ कर उसे खींच कर कार में बिठाने की कोशिश की. महिला खुद को बचाने के लिए दोनों के साथ भिड़ गई और शोर मचा दिया. इस पर आसपास लोग इकट्ठा हो गए.

दोनों मनचलों ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन पर काबू पा लिया. फिर महिला ने जूते से दोनों की जमकर खबर ली. लोगों ने भी दोनों के मुंह पर गोबर थोपने के साथ पिटाई में महिला का साथ दिया. दोनों मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

दोनों मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. शाइना महाजन नाम की महिला की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में तारीफ हो रही है. आरोप है कि दोनों आरोपी और लड़कियों-महिलाओं को भी परेशान करते थे. एक लड़की ने शाइना से मिल कर बताया कि उसकी बहन का इसी वजह से घरवालों ने कॉलेज जाना छुड़वा दिया था. उस लड़की ने शाइना से कहा कि उसकी बहादुरी सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए मिसाल है.

शाइना का कहना है कि ऐसी हरकतों पर चुप बैठे रहने से इन बदमाशों के हौसले और बढ़ते हैं. इन्हें करारा सबक सिखाने से ही छेड़खानी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी. इसके लिए सभी लड़कियों और महिलाओं को हिम्मत दिखानी होगी. शाइना के ससुर राकेश महाजन ने कहा कि इस तरह के लोग इस लिए बेखौफ होते हैं क्योंकि उनके पीछे किसी ना किसी रसूखदार का हाथ होता है. ऐसे समाज विरोधी तत्वों से लड़ने के लिए लोगों को खुद ही आगे आना होगा.

मामले की जांच करने वाली पुलिस अधिकारी प्रीति ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. केस दर्ज कर इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement