पंजाब के गुरदासपुर की सेंट्रल जेल में दिनभर जमकर हंगामा हुआ. वहां कैदियों और जेलकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. कैदियों को काबू करने के लिए पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी. इस दौरान दो जेलकर्मी घायल हो गए. जेल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
गुरदासपुर की सेंट्रल जेल में शुक्रवार को बैरक नंबर चार में बंद कुख्यात पांच गैंगस्टर जेल के बंदी रक्षक महेश और मोहिन्दर से नाराज थे. जब सुबह के वक्त उनकी बैरक में गए तो उन लोगों ने दोनों बंदी रक्षकों पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि पानी की सप्लाई के पाइप से उन्होंने बंदी रक्षकों की पिटाई की.
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर का साथ देने के लिए दूसरे कैदी भी आ गए. जब जेल के सुरक्षाकर्मी बंदी रक्षकों को बचाने के लिए वहां पहुंचे तो कैदियों ने पर पथराव भी किया. हालात बिगड़ते देख बाहर से पुलिस बल बुलाया गया. इस दौरान कैदियों ने जेल में जमकर उत्पात मचाया.
कैदियों ने जमकर तोड़फोड़ की. जेल का फर्नीचर पर तोड़ दिया. कैदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई. हालांकि हवाई फायरिंग की गई थी. तब जाकर मामला शांत हुआ. लेकिन रात के वक्त फिर से जेल में हंगामा होने की ख़बर है. कुछ लोगों ने अंदर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी हैं.