हरियाणा के गुड़गांव जिले में पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से एटीएम मशीनों को लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी अभी तक 5-6 करोड़ रुपये की रकम एटीएम से लूट चुके हैं.
गुड़गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश एटीएम मशीनों की रैकी कर लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने सोहना इलाके में जाल बिछाया. बदमाशों को पकड़ने की योजना तैयार की. लेकिन पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकले.
पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और नंगली गांव फिरोजपुर झिरका की पहाडियों में फायरिंग के बाद दोनों बदमाशों शाहिद और जाहिद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि काफी समय से ये लोग ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस के अनुसार उड़ीसा में भी इन लोगों ने चोरी और ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया था. उड़ीसा के बाद ये दोनों बदमाश गुड़गांव आ गए थे और फिर वहां भी ये चोरी और एटीएम मशीन लूटने की वारदातों को अंजाम देने लगे. इनके निशाने पर ज्यादातर वो एटीएम मशीनें होती थी, जहां गार्ड नहीं रहता था और आवाजाही भी कम होती थी.
दोनों पहले एटीएम की रैकी करते थे और फिर वारदात को बड़ी सफाई से अंजाम देते थे. पुलिस अब इन दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. साथ ही उनसे लूट की रकम का हिसाब भी लिया जा रहा है.