हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुडगांव में बदमाशों को हौंसले बुलंद हैं. वहां आए दिन अपराधी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला शहर के एक मशहूर चौराहे का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक युवती को लूट लिया और मौके से फरार हो गए. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वारदात बीती रात इफ्को चौक पर हुई. रात के लगभग 9 बजे युवती ऑटो से अपने घर लौट रही थी. जैसे ही ऑटो इफ्को चौक के फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो दो बाइक सवार युवकों ने जबरन उसे रुकवा लिया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बदूंक की नोक पर युवती का पर्स छीना और फरार हो गए.
अचानक हुई इस वारदात के बाद पीड़िता ने वहां चलती गाडियों से मदद मांगी. लेकिन जब तक लोग इस मामले को समझ पाते आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. पीड़िता की मदद के लिए रुके दिल्ली पुलिस के जवान ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुडगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान लिए.
पीड़िता के मुताबिक, वारदात के समय उसके पर्स में कुछ नकदी, डेबिट कार्ड और कुछ जरुरी सामान था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.