scorecardresearch
 

पुलिस की पकड़ में आया शातिर चोर, करता था गाड़ियों का कारोबार

दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ की गाड़ियों को खरीद कर उनकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर चोरी के वाहनों पर लगा कर बेचता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब आधा दर्जन वाहन और की-प्रोग्रामिंग मशीन बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ की गाड़ियों को खरीद कर उनकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर चोरी के वाहनों पर लगा कर बेचता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब आधा दर्जन वाहन और की-प्रोग्रामिंग मशीन बरामद की है.

गुड़गांव पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लखविंदर उर्फ़ राजू ऐसा चोर है, जो अपने एक साथी के साथ मिलकर पुरानी खराब हो चुकी गाड़ियां ख़रीदता था. फिर उन वाहनों के पेपर, आरसी, गाड़ी का इंजिन नंबर और चेसिस नंबर अपने पास रख लेता था.

पुलिस की मानें तो आरोपी फिर उसी कलर और मॉडल की गाड़ी तलाश करते थे और मौक़ा पाकर उसे चोरी कर लेते थे. चोरी की गाड़ी पर कबाड़ में खरीदी गई गाड़ी के असली इंजिन, चेसिस नंबर और नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गाड़ी को असली बनाया जाता था. फिर उसे कार को अच्छी क़ीमत पर बेच दिया जाता था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही पर एक वैगनआर, 1 स्विफ्ट डिज़ायर, 1 i.20, 1 स्विफ्ट कार और एक Auto key programmer मशीन बरामद की है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुल पांच वाहन चोरी की वारदातों को कबूल किया है. आरोपी का गैंग दिल्ली, फ़रीदाबाद और गुड़गांव में सक्रिय था. पुलिस ने आरोपी को 20 नवम्बर 2017 को शहर के सुभाष चौक के पास से गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी लखविंदर उर्फ़ राजू राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. फ़िलहाल, वह दिल्ली के रोहिणी वेस्ट में रहता था. पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement