scorecardresearch
 

गुड़गांव में दंपति को मारी गोली, पति की मौत, पत्नी गंभीर

हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. इसकी ताजा मिसाल मंगलवार की सुबह उस वक्त देखने को मिली जब, घर से दूध लेने जा रहे पति-पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

हरियाणा के गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. इसकी ताजा मिसाल मंगलवार की सुबह उस वक्त देखने को मिली जब, घर से दूध लेने जा रहे पति-पत्नी पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिल दहला देने वाली यह वारदात गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके की है. जहां सुबह करीब 6 बजे त्यागीवाड़ा गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक शख्स लहूलुहान जमीन पर पड़ा था, दूसरी तरफ उसकी पत्नी भी गोली लगने से घायल थी.

सुबह तकरीबन 6 बजे के बीच त्यागीवाड़ा निवासी आनंद त्यागी अपनी पत्नी के साथ दूध लेने जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जब तक आनंद को कोई मदद मिल पाती तब तक हमलावर अपना काम करके फरार हो चुके थे.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने फौरन 42 वर्षीय आनंद और उसकी पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी.

वहीं आनंद के परिजनों की मानें तो तकरीबन डेढ़ से दो महीने पहले आनंद ने एक जानलेवा हमले में वहीं रहने वाले एक व्यक्ति की जान बचाई थी. जिसमे पुलिस ने आनंद को गवाह भी बनाया था. माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आनंद की हत्या को अंजाम दिया गया है.

फिलहाल, पुलिस परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस हर एगंल से मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Advertisement
Advertisement