दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश लक्की उर्फ आकाश को मार गिराया. जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस के मुताबिक मृतक बदमाश दर्जनों वारदातों में शामिल था. पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी.
यह मुठभेड़ गुड़गांव के सेक्टर 9 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रवि नगर की गली नम्बर 3 में देर रात हुई. एक चश्मदीद के मुताबिक एक गाड़ी तेज़ी से यहां से होकर गुज़री. पुलिस की टीम भी बहुत तेज़ी से उस गाड़ी का पीछा कर रही थी. पुलिस के मुताबिक जब उस होण्डा सिटी कार को रोकने की कोशिश की गई तो वे नहीं रुके.
रुकने के बजाय कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश वहीं ढेर हो गया, जबकि उसके दो साथी सागर और मनीष फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस ने मारे गए बदमाश का शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय लक्की उर्फ आकाश राजपूत के रूप में की. जिसने छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. पुलिस के मुताबिक वह यूपी के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था. मृतक आकाश दर्जनों वारदातों में शामिल था.
साइबर सिटी में यह कार्रवाई सेक्टर 40 की क्राइम ब्रांच टीम ने की. बताया जा रहे हैं कि आरोपी वाहन चोरी की कई वारदातों में भी शामिल रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.