scorecardresearch
 

बिना वीजा के गुड़गांव में रहने वाली 2 विदेशी महिलाएं गिरफ्तार, आधार बरामद

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव शहर में पुलिस ने एक पॉश इलाके में छापा मार कर दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्पार कर लिया. ये दोनों महिलाएं बिना वीजा के भारत में रह रही थीं. इनमें से एक महिला के पास आधार कार्ड बरामद होने पुलिस सकते में है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव शहर में पुलिस ने एक पॉश इलाके में छापा मारकर दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्पार कर लिया. ये दोनों महिलाएं बिना वीजा के भारत में रह रही थीं. इनमें से एक महिला के पास आधार कार्ड बरामद होने पुलिस सकते में है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

गुड़गांव पुलिस ने साइबर सिटी के सेक्टर 43 इलाके में मुखबिर की सूचना पर एक पीजी पर छापा मारा. और वहां से दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया. दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तानी की रहने वाली हैं. .पुलिस की मानें तो दोनों महिलाएं बिना वीजा के काफी समय से वहां रह रही थी.

पुलिस ने तलाश और जांच के दौरान इनमें से एक महिला के पास आधार कार्ड भी बरामद किया है. विदेशी महिला के पास से यूआईडी कार्ड यानी आधार मिलने से पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने महिलाओं के सभी दस्तावेज़ों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उस विदेशी महिला के पास यह आधार कार्ड कहां से और कैसे आया? वो कौन लोग हैं जो ऐसे विदेशियों को आधार कार्ड बनवा कर दे रहे हैं. इसके पीछे उनकी क्या मंशा है.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा, जो ऐसी साज़िश में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement