scorecardresearch
 

हरियाणा: इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है गैंगरेप पीड़िता

Exclusive copy- Security agencies have alerted Delhi Police to prevent minor crime incidents which can take shape of communal tension ahead of festive season. Security threat, as terrorists might target processions and religious gatherings during Durga Pooja &  Muharram... Advisory has specifically mentions Provoking Both the community on trivial issues like eve-teasing ,forcible collection, fight during immersion Procession of Durga Idols on 30th Sept ( Tommrow) and    Cutting of Banyan and Peepal tree (consider pious by Hindus) when a tazia procession is taken out of communally sensitive areas on 1st oct.

Advertisement
X
घटना के दो माह बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है
घटना के दो माह बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है

Advertisement

हरियाणा के गुड़गांव में एक गैंगरेप पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. दो महीने पहले पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. पुलिस ने एक महीने बाद केस दर्ज करके भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. वहीं आरोपी लगातार पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अब पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला सोहना के बादशाहपुर इलाके का है. हरियाणा सरकार चाहे महिला सुरक्षा के कितने भी दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लगभग 2 महीने पहले 5 लोगों ने एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की.

एक महीने बाद जाकर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. बावजूद इसके अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस घटना को 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब भी पीड़िता इंसाफ की आस में पुलिस के चक्कर काट रही है. तंग आकर अब पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है.

Advertisement

दूसरी तरफ, आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है. इसी वजह से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement