साइबर सिटी गुडगांव में एक युवती ने अपने लिवइन पार्टनर और उसके एक साथी पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है. युवती ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
युवती का आरोप है कि सामूहिक बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि पिछले साल उसकी जान पहचान अंबाला निवासी सुनील कुमार से हुई थी. पीड़िता की मानें तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
इसके बाद दोनों एक साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे. पीड़िता ने एक दिन जब शादी के लिए सुनील पर दबाव बनाया तो वह आजकल कहकर टालता रहा. जिस पर पीड़िता ने अपने स्तर पर उसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी सुनील तो पहले से शादीशुदा है. उसने झूठ बोलकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता का आरोप है कि बीती दो अक्टूबर को आरोपी सुनील का एक दोस्त उनके कमरे पर आया और पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक दोनों आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.