गुड़गांव पुलिस ने सोहना के एक व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने व्यापारी से बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और रकम न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
सोहना निवासी पीड़ित व्यापारी का नाम रविंद्र है. रविंद्र के अनुसार, 7 फरवरी को चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया था और उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बदमाशों का हौसला देखिए, उन्होंने रविंद्र को बंदूक की नोक पर धमकी देते हुए अगले दिन उसी जगह पर रकम लेकर आने की बात कही. रविंद्र ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए अगले दिन ही चारों बदमाशों को धर दबोचा. गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम उदय, महेश, रवि और कुमार हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से राइफल, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं.
एसीपी मनीष सहगल के अनुसार, फरीदाबाद निवासी उदय पर पहले से हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामले चल रहे हैं. उदय इन मामलों में जेल की भी हवा खा चुका है. फिलहाल उदय हाई कोर्ट से मिली जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.