scorecardresearch
 

गुड़गांव: घर से मिले 40 लाख के नकली नोट, गिरोह का भंडाफोड़

साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह नकली नोट और ड्रग्स के काले कारोबार में लिप्त था. गिरफ्त में आए चार लोगों में एक विदेशी मूल का नागरिक भी शामिल है.

Advertisement
X
गुड़गांव पुलिस ने नकली नोट और ड्रग्स समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार
गुड़गांव पुलिस ने नकली नोट और ड्रग्स समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

Advertisement

साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह नकली नोट और ड्रग्स के काले कारोबार में लिप्त था. गिरफ्त में आए चार लोगों में एक विदेशी मूल का नागरिक भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रूपये के नकली नोट और काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है.

गुड़गांव पुलिस ने नकली नोट और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े एक गिरोह पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है. गुड़गांव पुलिस के हत्थे यह गिरोह उस समय चढ़ा जब गिरोह के सदस्य नकली नोट और ड्रग्स की डील कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-51 के पास एक बदमाश महिला का पर्स छीनकर भाग रहा है.

पुलिस ने फौरन वहां पहुंच उमाशंकर नामक एक शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस ने उमाशंकर की निशानदेही पर गुड़गांव के पॉश इलाके सेक्टर-56 में छापा मारा. छापे में पुलिस ने एक घर से सीमा, जॉन मार्क और मनोज नाम के शख्स को हिरासत में लिया. सीमा और विदेशी मूल का नागरिक जॉन इसी घर में किराए पर रहते थे.

Advertisement

पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को घर की तलाशी में चालीस लाख 23 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए. इतना ही नहीं पुलिस ने घर से 55 ग्राम ब्राउन शुगर, 250 ग्राम चरस, 15 मोबाइल और तीन फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किए. पुलिस गिरफ्त में आया मनोज नाम का शख्स सीमा और जॉन से नकली नोट खरीदने आया था.

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें ये नकली नोट कहां से मिले और इन लोगों का नेटवर्क किन-किन राज्यों में फैला हुआ है. साथ ही पुलिस इस गिरोह में शामिल दूसरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

Advertisement
Advertisement