scorecardresearch
 

गुड़गांव पुलिस ने बैंकों को दिया नोटिस, जल्द तैनात करें ATM पर गार्ड

साइबर सिटी गुड़गांव में ज्यादातर बैंक पुलिस के उस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके अनुसार सभी एटीएम पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. हाल ही के महीनों में एटीएम से धोखाधड़ी करने के शहर में कई मामले सामने आए हैं.

Advertisement
X
सभी ATM पर जल्द हो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
सभी ATM पर जल्द हो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

Advertisement

साइबर सिटी गुड़गांव में ज्यादातर बैंक पुलिस के उस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके अनुसार सभी एटीएम पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. हाल ही के महीनों में एटीएम से धोखाधड़ी करने के शहर में कई मामले सामने आए हैं.

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने शहर के सभी बैकों को एटीएम पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए थे. पुलिस का कहना है कि साइबर क्रिमिनल ज्यादातर उन एटीएम को अपना टारगेट बना रहे हैं, जहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल सिर्फ गुड़गांव में ही 100 से ज्यादा एटीएम फ्रॉड के मामले दर्ज हुए थे.

वहीं इस साल अभी तक 4 दर्जन से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस ने जिला उपायुक्त के माध्यम से धारा 144 लगाते हुए सभी बैंक अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आदेशों के जल्द से जल्द पालन के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने की दिशा में पुलिस ने बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
Advertisement