दिल्ली से सटे गुड़गांव में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर अपहरणकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पीड़ित को 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा था. साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गुड़गांव के सेक्टर 82 का है. बीते दिनों किडनैप हुए गुड़गाव के नामी ट्रांसपोर्टर रविंद्र त्यागी के मामले में पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस ने इस वारदात के मास्टरमाइंड और इसकी सहयोगी एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रविंदर के रूप में की गई है.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक कंपनी में बतौर ट्रांसपोर्ट एक्जीक्यूटिव काम करता था. वहीं से पीड़ित ट्रांसपोर्टर के साथ टच में आया था. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को किडनैप करने की साजिश रची. आरोपी ने अपनी साथी युवती को भी पैसों का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया.
प्लान के मुताबिक, पीड़ित को किडनैप कर लिया गया. इसके बाद पीड़ित को दो दिन बेहोशी की हालत में बंधक बनाकर रखा गया. उसी दौरान उसकी एक अश्लील वीडियो भी बना ली गई. जिसके बाद आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ रुपयों की मांग करने लगे. हालांकि, उनके मंसूबे कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.