scorecardresearch
 

हरियाणाः रोडरेज में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में रोडरेज की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने डॉक्टर को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार गोलियां मारी. जिससे मौके पर ही डॉक्टर ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
पुलिस डॉक्टर के हत्यारोपी रवि की तलाश कर रही है
पुलिस डॉक्टर के हत्यारोपी रवि की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में रोडरेज की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने डॉक्टर को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार गोलियां मारी. जिससे मौके पर ही डॉक्टर ने दम तोड़ दिया.

वारदात गुड़गांव के फर्रुखनगर इलाके की है. शनिवार की सुबह 11 बजे फर्रुखनगर की बालाजी कॉलोनी में 45 वर्षीय डॉक्टर महावीर यादव अपने साले के साथ एक प्लॉट देखने गए हुए थे. वहीं पर विकास नामक एक युवक टाटा सफारी गाड़ी से ड्राइविंग सीख रहा था. गाड़ी सीखते समय उसकी सफारी कार से डॉक्टर की बाइक भिड़ गई.

इसके बाद कार चालक विकास और डॉक्टर महावीर के बीच कहासुनी शुरु हो गई. इस बीच कार चालक विकास ने पास ही मौदूज अपने घर से अपने भाई रवि को बुला लिया. अपने भाई की आवाज सुनते ही रवि पिस्टल लेकर नीचे आया और बहस कर रहे डॉक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी.

Advertisement

जब आरोपी रवि ने डॉक्टर महावीर पर गोलियां चलाईं, तब कार चालक विकास ने अपने भाई को रोकने की कोशिश की. इस दौरान विकास को भी एक गोली लग गई. जब विकास को गोली लगी तो आरोपी रवि अपने भाई को उसी सफारी कार डालकर अस्पताल चला गया.

जबकि मौके पर डॉक्टर की चार गोली लगने से मौत हो गई. आरोपी रवि अपने भाई को अस्पताल छोड़ने के बाद मौके से फरार हो गया. मृतक डॉक्टर महावीर यादव गुड़गांव के ही खेड़ा खुरमपुर गांव में अपना क्लीनिक चलाते थे. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उनका घर है.

वहीं पुलिस को अंदेशा है कि सोनीपत निवासी आरोपी रवि का आपराधिक बैकग्राउंड हो सकता है. इसीलिए गुड़गांव पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की छानबीन में जुट गई है. डॉक्टर महावीर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement