scorecardresearch
 

हरियाणाः पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, कई वाहन बरामद

गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. ज्यादातर बुज़ुर्ग और महिलाएं इनका शिकार होती थीं. अगर कोई इनका विरोध करता था, तो ये उन पर हथियारों से वार करने से भी गुरेज़ नहीं करते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कई वाहन भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई वाहन बरामद किए हैं
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कई वाहन बरामद किए हैं

Advertisement

गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. ज्यादातर बुज़ुर्ग और महिलाएं इनका शिकार होती थीं. अगर कोई इनका विरोध करता था, तो ये उन पर हथियारों से वार करने से भी गुरेज़ नहीं करते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कई वाहन भी बरामद किए हैं.

गुड़गांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गांव तिगरा के शमशान घाट के पास कुछ संदिग्ध दो मोटरसाईकिलों सहित खडे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वे राहगीरों को लूटने की फ़िराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मौके पर जाकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे काफी समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनके निशाने पर राहगीर होते थे. खासकर ये बुजुर्गों और महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

Advertisement

पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक टार्च, एक लोहे की रॉड आदि बरामद की है. बाद में इनकी निशानदेही पर चोरी का एक कैंटर, एक टाटा 407, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 5 मोटर साईकिल भी बरामद की गई है. इनकी पहचान अहसान, मुबीन, वसीम और नसीम रूप में हुई है.

Advertisement
Advertisement