scorecardresearch
 

प्रद्युम्न की हत्या के बाद रेयान स्कूल को आया होश, कर रहा है सुरक्षा के नए इंतजाम

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब स्कूल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. डीसी के आदेश पर स्कूल 24 सितंबर तक बंद रहेगा. इसी बीच स्कूल प्रशासन तमाम सुरक्षा खामियों को दूर करेगा. स्कूल की दीवारों पर नुकीली फेंसिंग शुरू हो गई है. वहीं, स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी ठीक किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
DC ने स्कूल को 24 सिंतबर तक बंद रखने का आदेश दिया है
DC ने स्कूल को 24 सिंतबर तक बंद रखने का आदेश दिया है

Advertisement

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद अब स्कूल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. डीसी के आदेश पर स्कूल 24 सितंबर तक बंद रहेगा. इसी बीच स्कूल प्रशासन तमाम सुरक्षा खामियों को दूर करेगा. स्कूल की दीवारों पर नुकीली फेंसिंग शुरू हो गई है. वहीं, स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी ठीक किए जा रहे हैं.

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूल ने अपनी सुरक्षा की खामियों को दूर करना शुरू कर दिया है. गुड़गांव के डीसी के आदेश पर स्कूल 24 सितंबर तक बंद रहेगा. आदेश के बाद स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए हैं. स्कूल की दीवारों पर नुकीली फेंसिंग कराई जा रही है.

स्कूल की टूटी दीवारों को फिर से बनवाया जा रहा है. वहीं स्कूल में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक कराया जा रहा है. इसके साथ-साथ अब स्कूल के तमाम ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है. अभी भी स्कूल में कई ऐसे ड्राइवर हैं, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था. यह सब एक हफ्ते के अंदर कराया जाएगा.

Advertisement

बताते चलें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बीते 8 सितंबर को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement