गुड़गांव में नेपाल की रहने वाली मां बेटी के साथ कई बार रेप किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. दोनों महिलाओं को एक माह से बंधक बनाकर रखा गया था. एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस मामले में दो विदेशी आरोपियों की तलाश कर रही है.
गुड़गांव के एसीपी क्राइम राजेश को एक एनजीओ से सूचना मिली था कि साइबर सिटी डीएलएफ फेस-2 के एक अपार्टमेंट में नेपाल मूल की मां बेटी को बंधक बना कर रखा गया है. वहां उन्हें प्रताडित किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एनजीओ के स्वंयसेवियों को साथ लेकर अपार्टमेंट पर छापा मारा.
मौके पर नेपाल की दोनों महिलाओं को मुक्त करा लिया गया. दोनों मां बेटी काफी डरी हुई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें घरेलू काम के लिए यहां लाया गया था. बाद में उन्हें सऊदी अरब ले जाया गया. जहां कई बार उनके साथ रेप किया गया. और यहां भी कई बार उनके साथ बलात्कार किया गया. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने रेप और शोषण का मामला दर्ज कर लिया है.
एसीपी के मुताबिक इन महिलाओं को यहां काम के लिए रखने वाले दो सऊदी अरब के नागरिकों को तलाश किया जा रहा है. पुलिस इस मामले को मानव तस्करी से जोड़कर भी देख रही है.