scorecardresearch
 

मासूम छात्र की हत्याः पुलिस की परेशानी बनी CBI की चार्जशीट

गुड़गांव के एक नामी स्कूल में मासूम छात्र की हत्या किए जाने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट ने पुलिस की सांसे अटका दी है. हालांकि अब तक सीबीआई ने हरियाणा सरकार को गुड़गांव पुलिस पर कार्रवाई के लिए कोई सिफारिश नहीं की है. लेकिन अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने गुड़गांव पुलिस की जमकर फजीहत की है.

Advertisement
X
सीबीआई की चार्जशीट में पुलिस की थ्योरी ही उलट गई
सीबीआई की चार्जशीट में पुलिस की थ्योरी ही उलट गई

Advertisement

गुड़गांव के एक नामी स्कूल में मासूम छात्र की हत्या किए जाने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट ने पुलिस की सांसे अटका दी है. हालांकि अब तक सीबीआई ने हरियाणा सरकार को गुड़गांव पुलिस पर कार्रवाई के लिए कोई सिफारिश नहीं की है. लेकिन अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने गुड़गांव पुलिस की जमकर फजीहत की है.

कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार अपनी खामियों को छुपाते नजर आ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने माना है कि छात्र की हत्या के मामले में पुलिस से कहीं न कहीं चूक हुई है. और ऐसे में सीबीआई के रिकोमेंडेशन के बाद ही कार्रवाई होगी.

गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर शायद ये भूल रहे हैं कि 9 सिंतबर 2017 को अपनी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया के सामने चीख-चीख कहा था कि छात्र की हत्या मामले में प्राइम एक्यूजड बस कंडक्टर अशोक ही है. अशोक के खिलाफ ही पुलिस ने चार्जशीट तैयारी की थी. लेकिन सीबीआई ने पुलिस की थ्योरी को झूठा करार दे दिया है और बस कंडक्टर को निर्दोश साबित कर दिया.

Advertisement

ऐसे में सीपी साहब भी अपने बयान बदल रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि आखिर उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने से सीपी साहब क्यों इंकार कर रहे हैं. क्या इस मामले में पुलिस कमिश्नर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

Advertisement
Advertisement