दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में एक विशेष पुलिस अधिकारी यानी एसपीओ की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसपीओ और उसकी पत्नी ने एक दिव्यांग की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे पुलिस की धौंस भी दी.
ये पूरा मामला गुड़गांव के सेक्टर 57 का है. जहां बूम प्लाजा में दिव्यांग राजेश स्वामी जनरल स्टोर चलाते हैं. राजेश का आरोप है कि उनके पड़ोस में ही एक और जनरल स्टोर है. जिस पर दिनेश नामक एक लड़का काम करता था. कुछ दिन पहले ही दिनेश को पड़ोसी दुकानदार ने अपनी दुकान से हटा दिया था. जिसके बाद वो लड़का राजेश की दुकान पर काम करने लगा.
इसके बाद पड़ोसी दुकानदार के साथ मिलकर एसपीओ प्रवीण और उसकी पत्नी राजेश की दुकान पर पहुंचे और उनसे दिनेश को काम से हटाने के लिए कहने लगे. जब राजेश ने उस लड़के को काम से हटाने के लिए मना कर दिया तो एसपीओ प्रवीण और उसकी पत्नी ने राजेश के साथ मारपीट और गाली ग्लौज की.
घटना के बाद राजेश जब इस बात की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस टालमटोल करती रही. हालांकि मामला जैसे ही आलाधिकारियों के संज्ञान में आया. पुलिस ने एसपीओ और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद भी पुलिस एसपीओ पर हाथ डालने से कतरा रही है.