scorecardresearch
 

गुड़गांवः कमीशन पर नोट बदल रहा था बैंक का कैशियर, मुकदमा दर्ज

गुड़गांव पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के हेड कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी कैशियर कमीशन लेकर कालेधन को सफेद करने में जुटा था. आरोपी कैशियर अभी फरार है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गुड़गांव पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के हेड कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी कैशियर कमीशन लेकर कालेधन को सफेद करने में जुटा था. आरोपी कैशियर अभी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

नोटों को कमीशन पर बदलने के गोरखधंधे में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से जुड़े मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. बीते दिनों दिल्ली में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर जहां सोने की ईंटें लेकर कालेधन को सफेद कर रहे थे, वहीं अब गुड़गांव में एचडीएफसी बैंक का हेड कैशियर कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहा था.

दरअसल गुड़गांव पुलिस ने सिविल लाइन थाना एरिया निवासी संजय नामक एक शख्स को 10 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में संजय ने चौंकाने वाला खुलासा किया. संजय ने बताया कि डीएलएफ इलाके स्थित एचडीएफसी बैंक का हेड कैशियर कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदल रहा है.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कैशियर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इससे पहले कि पुलिस आरोपी को पकड़ पाती, वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस कैशियर की तलाश में जुटी है, ताकि पता लगाया जा सके कि अभी तक कैशियर ने किन-किन लोगों की काली रकम को सफेद किया है.

Advertisement
Advertisement