हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को एक लड़के ने घर में घुसकर गोली मारी है. आरोपी लड़के की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक लड़की के कंधे में गोली लगी है. गोली लगने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पीड़िता की हालत स्थिर बनी हुई है.
प्रेम प्रंसग का मामला!
सूत्रों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही यह भी पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
बढ़ रही हैं गुरुग्राम में आपराधिक घटनाएं
बता दें कि गुरुग्राम में अपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. पुलिस की सक्रियता के बाद भी बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. यह वारदार शुक्रवार देर रात गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके की है.
बदमाशों ने उस समय लूट को अंजाम दिया, जब कारोबारी यश कालरा दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे थे. वो सदर बाजार इलाके में मिठाई की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि यश कालरा जैसे ही दुकान बंद करके अपनी कार के पास पहुंचे, वैसे ही एक स्कूटी में सवार होकर दो बदमाश आए और गन प्वाइंट पर 10 लाख रुपये लूट लिए.