गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में 25 वर्षीय युवक की गोलियों से भून कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पवन की गांव के पास ही युवकों से किसी बात को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है. जिसके मद्देनजर पवन के परिजनों ने पवन को जान के खतरे की सूचना भी फरुखनगर थाना में दर्ज कराई थी.
लेकिन इससे पहले की पवन की सुरक्षा को लेकर पुलिस कुछ कर पाती, घात लगाए 4 से 5 गाड़ी सवार बदमाशों ने पवन उर्फ पोनी को एक के बाद एक कई गोलियों से भूनकर, मौत के घाट उतार दिया.
वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की माने तो कल शाम तकरीबन 5 और 6 बजे के बीच जब पवन खेत मे जा रहा था, तभी एक गाड़ी सवार 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने पवन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पवन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा जारी बयान में 25 वर्षीय मृतक युवक गैंगरेप का आरोपी भी रह चुका है और एक लड़ाई झगड़े का केस भी इसके ऊपर चल रहा था.
बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपियो की तलाश में जुटी है. वहीं दिन दहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार भी पुलिस के सेवा सुरक्षा जैसे नारों की विश्वनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. अब ऐसे में पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर पाती है यह देखने वाली बात होगी.