साइबर सिटी गुरुग्राम में कैमिकल टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. सेक्टर 37 इंडस्ट्रीयल एरिया से लगते खण्डसा इलाके की जय ऑटो कंपोनेंट कम्पनी में दशहरे की छुट्टी थी, लेकिन इस दिन भी कम्पनी में मेंटेनेंस स्टाफ काम कर रहा था. कैमिकल टैंक की सफाई का काम भी जारी था. इसी टैंक में सफाई के लिए मजदूर बिनिष उतरते ही बेहोश हो नीचे गिर पड़ा. बिनिष को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 कर्मचारी टैंक में उतरे जिसमें से 3 को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया. तीन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं 3 कर्मचारियों की इस हादसे में मौत हो गई
इस मामले में सीवर साफ करते हुए 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं एक कर्मचारी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल है. रोजाना की तरह 4 कर्मचारी सुबह कंपनी पहुंचे थे. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से टैंक साफ करने के लिए कहा गया. सीवर को साफ करने जब बिनिश टैंक में उतरा तो जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा. उसने बाहर निकलने के लिए हाथ पैर चलाये. उसे देखकर राजकुमार, रिंकु और नन्हे बचाने के लिए टैंक में उतर गए.
इस कंपनी में गाड़ियों के पार्ट्स बनाये जाते हैं और उनके ऊपर पैंट किया जाता है. इस वजह से टैंक में कैमिकल होने के कारण जहरीली गैस बनी हुई थी. इस जहरीली गैस की चपेट में 4 कर्मचारी आ गए. रिंकू, राजकुमार औऱ नन्हे की मौत हो गई. वही बिनिश इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जेएनजे कंपनी के खिलाफ भी लापरवाही देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ये भी पता लगा रही है कि जिस वक्त ये कर्मचारी सफाई कर रहे थे, उस वक्त उनके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद क्यों नहीं था.