दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वृद्ध महिला रात में तो ठीक-ठाक सोई थीं, लेकिन सुबह जब घरवालों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के पतली गांव की बीती रात की है और बुजुर्ग महिला की लाश के पास से तंत्र क्रिया से जुड़ी सामग्री मिली है.
शव के पास मिले तंत्र मंत्र में इस्तेमाल चीज़ों से इस हत्या के मामले में पुलिस ने किसी तांत्रिक का हाथ होने का संदेह जताया है. बहरहाल पुलिस ने मौके से बरामद सुबूतों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस के PRO रवींद्र कुमार ने बताया कि शव के पास से पुलिस ने शराब, सिंदूर, अगरबत्ती व कुछ अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है.
पातली गांव में गुरुवार की सुबह 62 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल 62 वर्षीय मृतका बाला देवी अपने परिवार के साथ यहां रहती हैं. बुधवार की रात पशुओं की देखभाल के लिए पशु बाड़े के बाहर ही अपनी चारपाई पर सोई थीं. लेकिन सुबह जब मृतका का बेटा सो रही मां को देखने पशु बाड़े के पास पहुंचा मां को बिस्तर से 20 कदम दूर अचेत अवस्था में पड़ा पाया.
मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी थी और उनके शव के पास तांत्रिक क्रिया का सामना बिखरा हुआ था. परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर मिले सुबूतों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.