scorecardresearch
 

गुरुग्राम: पहले पिता को गोली मारी, फिर खुद कनपटी में मार ली गोली

पुलिस सूत्रों की माने तो बाप के शव के पीछे की दीवार पर भी गोलियों के निशान थे, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बेटे रविंदर ने पहले बाप की हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार ली.

Advertisement
X
फायरिंग में बाप-बेटे की गई जान (सांकेतिक फोटो)
फायरिंग में बाप-बेटे की गई जान (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारिवारिक विवाद का लगता है मामला
  • बेटा जिला अदालत में वकालत का करता था प्रैक्टिस
  • दोपहर ढाई बजे के आसपास की घटना

साइबर सिटी के लक्ष्मण विहार इलाके में हुई फायरिंग में बाप और बेटे की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस कंट्रोल रूम से फायरिंग की सूचना पाकर गुरुग्राम पुलिस मौके पहुंची. पुलिस जब मकान नंबर 1000 में दाखिल हुई तो सामने 62 वर्षीय राजबीर और 34 वर्षीय बेटे रविंदर के शव पड़े थे.

Advertisement

इस घर मे काम करने वाली हेल्पर ने बताया वो सुबह ही काम खत्म कर गई थी. बाद में दोपहर ढाई बजे फिर से जब वो राजबीर की रोटी बनाने घर आई तो सामने फर्श पर खून बिखरा था. सामने बाप और बेटे के शव पड़े थे. बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्जें में ले कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. 

दरअसल दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड 62 वर्षीय राजबीर लक्ष्मण विहार इलाके में रह रहे थे. शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब राजबीर का 34 वर्षीय बेटा रविंदर अचानक किसी विवाद को लेकर तमतमाया हुआ बाप के पास पहुंचा और कहासुनी के बाद बाप पर फायरिंग कर दी. इसमें राजबीर की मौत हो गई. उसके बाद रविंदर ने खुद भी अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली. 34 वर्षीय रविंदर जिला अदालत में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे.

Advertisement

वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो बाप के शव के पीछे की दीवार पर भी गोलियों के निशान थे, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बेटे रविंदर ने पहले बाप की हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार ली. राजबीर के सिर में गोली लगी थी.

हालांकि ऐसा क्या विवाद था जिसके चलते वकालत की प्रैक्टिस कर रहे रविंदर को यह कदम उठाना पड़ा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement