राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच ने डेढ़ साल पहले ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के मास्टरमाइंड दामाद को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हैं. दरअसल 26 जनवरी 2019 को हरपाल जब घर से किसी काम से निकला था, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हरपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन मौके पर ज्यादा सुबूत न मिलने की कारण हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही थी..
अब जब इस मामले को जब क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, तो क्राइम टीम के नेटवर्क ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच का कहना है कि हरपाल का दामाद नरेश आपराधिक प्रवृत्ति का है और इसी के चलते ससुर हरपाल और दामाद नरेश में अक्सर खींचतान चलने लगी थी.
इसी खींचतान के चलते ससुर हरपाल ने नरेश के साथ मारपीट कर उसे बहुत जलील किया था. इसी रंजिश के चलते नरेश आर्म्स एक्ट के केस में जेल गया और वहां इसकी मुलाकात जयवीर और विकास से हुई थी. इस बीच नरेश ने जयवीर और विकास को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी और 26 जनवरी 2019 को हरपाल को हत्या करवा दी थी.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में बाप-बेटी की बेरहमी से हत्या, अनजान शख्स ने रेता गला
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो हरपाल के पास काफी जमीन थी और कोई लड़का नहीं था, जिसके चलते नरेश को यह लालच भी था कि ससुर हरपाल की हत्या के बाद सारी जमीन उसकी बीवी को मिलनी थी. बहरहाल पुलिस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार
वहीं, गुरुग्राम पुलिस इस वारदात में शामिल जयवीर और विकास की क्राइम की कुंडली भी खंगालने में लगी है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्या के अलावा कहीं किसी और वारदात को तो इन शूटर ने आजम नहीं दिया था.