दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर्ड शिक्षक दंपति को बदमाशों ने उनके घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. शातिर बदमाश उनके घर में रखी नकदी और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने घर की नौकरानी को भी बंधक बना रखा था. आपको बता दें कि 20 दिन पहले भी गुरुग्राम में बिल्कुल ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था.
लूट की यह वारदात गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेस- 3 की है. सोमवार को करीब साढ़े 3 बजे कोठी नंबर एस-11/9 में तीन हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए. घर में रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी के अलावा नौकरानी मौजूद थी. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर तीनों को बंधक बना लिया. फिर उनका पूरा घर खंगाल डाला. इस दौरान बदमाशों ने उनके घर में रखे लाखों के सोने-चांदी, हीरों से बने गहने और नकदी लूट ली. फिर मौके से फरार हो गए.
Must Read: सुशांत सिंह राजपूत केस- जानिए 50 दिनों में कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच
वारदात के बाद कमरे में बंद बुजुर्ग दंपति ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और तफ्तीश शुरू कर दी.
इस घटना से ठीक 20 दिन पहले यानी बीती 21 जुलाई को सेक्टर- 40 में भी इसी तरह से एक अन्य बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम की मानें तो सेक्टर 40 और डीएलएफ फेस- 3 की वारदातों में बहुत सी समानताएं हैं. दोनों ही वारदातों में बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बहरहाल, पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके. इस घटना से एक बात तो साफ है कि गुरुग्राम में अकेले रहने वाले बुजुर्गों पर अपराधियों की नजर है. ऐसे में पुलिस को ऐसी वारदातों को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.