दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो युवकों का अपहरण कर बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा भी ली है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोपी चारों व्यक्ति दोनों मृतकों के दोस्त हैं. दोस्तों के बीच जातिसूचक शब्द को लेकर शुरू हुए झगड़े में चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस जांच में इस वारदात का जो खुलासा हुआ है, वह दहला देने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान गाड़ौली निवासी रोहित और विनय के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं.
आरोपियों ने गाड़ौली में रिलायंस कंपनी की खाली पड़े जंगलनुमा इलाके में दोनों मृतकों के शवों को दफना दिया था. पुलिस के अनुसार, पहले पीड़ितों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई, फिर उन्हें जलाने की भी कोशिश की गई थी.
पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में दोनों युवकों की हत्या की गई, वहां चारों ओर सामान बिखरा हुआ था, इधर-उधर शराब के गिलास गिरे पड़े थे और दीवारों पर खून छींटे पड़े हुए थे.
पुलिस से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि 20-21 दिसंबर की देर रात 6 दोस्तों ने इसी कमरे में बैठकर शराब पी. इसके बाद चार दोस्तों ने मिलकर मृतक राहुल और कृष्ण को जातिसूचक शब्दों के जरिए जलील करना शुरू किया.
इससे दोस्तों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि रोहित, विनय, गौतम और संजू ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर राहुल और मोनू को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उन्होंने पेट्रोल डाल कर शवों को जलाने की भी कोशिश की.
लेकिन शव पूरी तरह नहीं जले तो चारों ने अधजली लाशों को पास ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फौरन मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने घटना को छिपाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 72 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली.
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजेन्द्र पार्क का रहने वाला राहुल और गाड़ौली का रहने वाला कृष्ण 20 तारीख से लापता थे. दोनों युवकों के परिजनों ने सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
परिजनों को लापता युवकों के दोस्तों रोहित, गौतम और संजू पर उनका अपहरण करने का शक था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरा मामला सामने आ गया.