scorecardresearch
 

गुरुग्राम फायरिंग: जज का बेटा 'ब्रेन डेड' घोषित, हिरासत में आरोपी की मां

हरियाणा पुलिस ने महिपाल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि महिपाल ने जज की पत्नी  रितु और ध्रुव को गोली क्यों मारी? इस मामले में अलग-अलग थ्योरी सामने आ रहे हैं. क्या धर्म परिवर्तन का दबाव इसका एक कारण था?

Advertisement
X
फोटो- ANI
फोटो- ANI

Advertisement

गुरुग्राम गोलीकांड में पुलिस की तफ्तीश अब आरोपी कॉन्स्टेबल महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई राजेश तक पहुंच गई है. गुरुग्राम पुलिस ने नारनौल से इन दोनों को हिरासत में ले लिया है. गुरुग्राम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच के मुताबिक महिपाल ने जज की पत्नी की और बेटे को गोली मारने के बाद राजेश को फोन कर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटी को गोली मार दी है, वो उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए. दूसरी तरफ, इस गोलीकांड के बाद जज कृष्णकांत की दुनिया ही उजड़ गई है. उनकी पत्नी रितु (45) की मौत हो चुकी है, जबकि बेटा ध्रुव (18) को डॉक्टरों ने 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया है.

गुड़गांव सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर पवन चौधरी ने ज्यादा खून बह जाने को जज की पत्नी रितु की मौत की वजह बताई है. तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने रितु की छाती के दाहिने ओर और बीच में गोली के दो घाव पाए. चिकित्साधिकारी ने कहा कि ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी, वह ब्रेन डेड हो गया है, उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. यदि वह बच जाता है तो यह चमत्कार ही होगा.

Advertisement

इस बीच, महिपाल को हरियाणा पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने रितु और ध्रुव को गोली क्यों मारी. इस मामले में अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिपाल कुछ वक्त से एक धर्म प्रचारक के संपर्क में था. इस शख्स से प्रभावित होकर उसने ईसाई धर्म अपनाने का फैसला किया था. पुलिस को अब इस शख्स की भी तलाश है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिपाल जज के परिवार को भी धर्म बदलने के लिए अक्सर कहता था. इस बात तो लेकर जज के परिवार से कई बार उसकी बहस भी हो चुकी थी.

हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल महिपाल पिछले दो वर्षों से जज के निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था. शनिवार को दोपहर उसने गुरुग्राम के सरे बाजार में जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को गोली मारी थी. इस वक्त वह जज की पत्नी को खरीदारी करवाने के लिए आर्केडिया मार्केट लेकर आया था.

एक दूसरी थ्योरी यह है कि महिपाल पिछले कुछ दिनों से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था जो उसे नहीं दी जा रही थी. इससे शायद वह अवसाद में चला गया। जांच अधिकारियों में से एक ने बताया, 'न्यायाधीश भी अक्सर उसे डांटते थे' अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी न्यायाधीश की पत्नी ने बाजार जाते समय कार में उसे डांटा. न्यायाधीश की फैमिली के खिलाफ उसमें काफी असंतोष और गुस्सा भरा था.

Advertisement
Advertisement