गुरुग्राम में मॉडल टाउन में मखीजा परिवार पर हमले के बाद उसी गुडांगर्दी की एक और तस्वीर सामने आई है. गुरुग्राम के जैकबपुरा में एक परिवार पर कुछ युवकों ने उस वक्त हमला बोल दिया जब वे कार में सवार हो किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में जा रहे थे. पीड़ित परिवार ने इसकी पुलिस से की है, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
मॉडल टाउन की ही तरह जैकबपुरा की घटना भी CCTV में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीच राह कार सवार परिवार को निशाना बनाने के बाद आधा दर्जन युवक परिवार का पीछा करते हुए उनरे घर तक जा पहुंचे. घर पहुंचकर भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और मारपीट की, जिसमें परिवार का एक सदस्य घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार कुछ युवकों ने बीच राह एक कार को निशाना बनाया, जिसमें पीड़ित परिवार सवार था और एक शादी समारोह में जा रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही की है.
हैरत में डाल देने वाली बात यह है कि बदमाशों ने महज इस बात के लिए परिवार वालों को परेशान किया, क्योंकि उनकी कार ने उन्हें साइड नहीं दी थी. तस्वीरों में इन युवकों की गुंडागर्दी का मंजर साफ देखा जा सकता है. साइड न मिलने से बदमाश इस कदर बौखला गए कि उन्होंने कार पर भारी पत्थरों और डंडों से हमला बोल दिया.
दरअसल जैकबपुरा के रहने वाले सिद्धार्थ अपनी फोर्ड फिगो कार से पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे. थोड़ी दूर एक मोड़ पर स्कूटी पर सवार युवकों को साइड न मिलने को लेकर उनकी कार पर हमला बोल दिया.
सिद्धार्थ की मानें तो बदमाश यहीं नहीं रुके, बल्कि परिवार का पीछा करते हुए घर तक जा पहुचें. घर पहुंचकर भी बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इसके अलावा उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. इन बेखौफ बदमाशों की गुंडागर्दी और मारपीट में सिद्धार्थ को गंभीर चोटें आई हैं.
लेकिन गुरुग्राम में स्कूटी वाले बदमाशों की इस गुंडागर्दी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हवाई दावे करने वाली शहर की पुलिस की सुरक्षा वाली गांरटी का हाल हवा हवाई हो चला है. या यूं कहे कि यह शहर और यहां रहने वाले शरीफ लोगों की सुरक्षा पूरी तरह से भगवान भरोसे है.