गुरुग्राम के खड़की दौला टोल प्लाजा पर पिछले 20 दिनों में मारपीट का लगातार चौथा मामला सामने आया है और टोल प्लाजा के प्रवक्ता पर लगातार दूसरी बार हमला हुआ है. टोल प्लाजा के प्रवक्ता कृपाल सिंह पर शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर तीन लोगों द्वारा एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया.
इस हमले में कृपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कृपाल सिंह की हालत अभी बेहद गंभीर बनी हुई है. दरअसल ये मामला शुक्रवार दोपहर का है, जब सफेद रंग की गाड़ी टोल बूथ पर आकर रुकी और उसमें सवार शख्स ने टोल कर्मचारी को आईकार्ड दिखाया. लेकिन जांच करने पर ये आईकार्ड फर्जी पाया गया.
टोल प्लाजा प्रवक्ता गंभीर रूप से घायल
इसके बाद टोल टैक्स मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी में सवार किरण पाल नामक शख्स ने पास में पड़े पत्थर से टोल प्रवक्ता कृपाल सिंह के सिर पर दे मारा. जिससे टोल प्रवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
24 घंटे में दूसरा हमला
बता दें कि पिछले 24 घंटे में टोल प्रवक्ता कृपाल सिंह पर यह दूसरा जानलेवा हमला है. इससे पहले गुरुवार को भी टोल मांगे जाने पर काले रंग की होंडा सिटी में सवार युवकों ने टोल प्रवक्ता को 300 मीटर तक घसीटते हुए उन्हें कुचलने की कोशिश की थी. बाद में गुरुग्राम पुलिस ने दोनों युवकों को देर रात ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था.
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि गुरुवार दोपहर 12 बजे गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर एक काले रंग की गाड़ी टोल नाके पर आती है. एक शख्स उतरता है और टोल के बैरियर को हाथ से ही हटा देता है. कार बिना टोल चुकाए आगे बढ़ने लगती है.
तभी टोल से जुड़े एक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कार और उसके अंदर बैठे युवक को घेर लेते हैं. दोनों तरफ से गहमागहमी के बाद युवक कार में बैठकर फरार होने लगता है तो टोल कर्मी उसकी कार के आगे खड़े हो जाते हैं. कार सवार हुड़दंगी भी उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करते हैं. बोनट पर कुछ दूर घसीटने के बाद कार वाले फरार हो जाते हैं.
For latest update on mobile SMS