गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस भले ही लाख दावे करे कि यह शहर पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी लगातार पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
गुरुग्राम के साउथ सिटी वन इलाके में लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े उर्वशी गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर से 37 लाख रुपये लूट कर दो बदमाश फरार हो गए.
साउथ सिटी वन से गैस एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर 37 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने निकले थे. मगर पहले से ही घात लगाए बैठे 2 बदमाश बंदूक के दम पर उनसे रुपये छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
गैस एजेंसी पर पिछले 3 दिन का कैश इकट्ठा था. सुबह जैसे ही एजेंसी के मैनेजर और ड्राइवर पैसे जमा कराने निकले घात लगाए बैठे दो बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं लग पाया है. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.