गुरुग्राम पुलिस अब हाईवे पर लोगों को सुविधा देने के लिए और दुर्घटनाओं को रोकने लिए तैनात रहेगी. इसके लिए हाईवे पर ट्रैफिक बूथ भी बनवाए जाएंगे. गुरुग्राम पुलिस एक मोटर कंपनी के साथ मिलकर यह शुरुआत कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, करीब 26 बाइक राइडर और 6 पीसीआर वैन हाईवे पर तैनात रहेंगे. ये पुलिसकर्मी हाईवे पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हर वक्त तैनात रहेंगे. ये सभी शंकर चौक से लेकर हीरो होंडा चौक के बीच में तैनात रहेंगे.
पिछले कुछ महीनों में पुलिस के जवानों की इस तरह की तैनाती करने से करीब 143 लोगों को दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचाने में सहायता मिली है. इस सफलता के बाद से गुरुग्राम पुलिस अब हाईवे पर ट्रैफिक बूथ बनाने का प्लान कर रही है.
बता दें, हाईवे पुलिस आपस में एकदूसरे से जुड़े तो रहते ही हैं, साथ में इन्हें कंट्रोल रूम से भी निर्देश मिलते रहते हैं. पुलिस का कहना है कि इस मुहिम को जयपुर से दिल्ली तक लागू करने की योजना पर विचार होना चाहिए.