scorecardresearch
 

गुरुग्राम: पासपोर्ट में फर्जीवाड़े के आरोपी इंस्पेक्टर निलंबित, हो रही है जांच

फर्जी कागजात के सहारे मेडल पाने वाले हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार की पोल खुल गई है. दरअसल पासपोर्ट बनवाने में की गई अनिल कुमार की छोटी सी गलती उनपर भारी पड़ गई. मानेसर थाने में तैनात अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार की खुली पोल
पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार की खुली पोल

Advertisement

फर्जी कागजात के सहारे मेडल पाने वाले हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार की पोल खुल गई है. दरअसल पासपोर्ट बनवाने में की गई अनिल कुमार की छोटी सी गलती उनपर भारी पड़ गई. मानेसर थाने में तैनात अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अपना पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना में दर्ज कराई थी. एफआईआर के आधार पर दूसरा पासपोर्ट अप्लाई किया था. पासपोर्ट विभाग ने जांच में पाया कि इससे पहले अनिल कुमार ने दो बार अपना पासपोर्ट बनवाया है. इसमें अलग-अलग जन्मतिथि का जिक्र है.

पासपोर्ट विभाग की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने 10वीं का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया है. इतना ही नहीं अपने उम्र को कम करने के लिए अलग-अलग कागजात तैयार किए हैं. एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अनिल कुमार जुडो खेल से जुड़े हुए हैं. वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल प्राप्त कर चुके हैं. वह आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. साल 2008 में स्वेच्छा सेवानिवृति लेकर खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर ज्वाइन किया था. इस दौरान स्पोर्ट्स से जुड़े रहे.

आरोप है कि 20 साल के होने के बावजूद अनिल कुमार गलत कागजात पेश कर अंडर 16 में खेलते थे. इतना ही नहीं कई बार मेडल इसी आधार पर हासिल किया है. इसी आधार पर उन्होंने हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भी ज्वाइन किया था. इस मामले की जांच एसीपी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं. रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement