गुरुग्राम गोलीकांड में पुलिस की तफ्तीश अब आरोपी कॉन्स्टेबल महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई राजेश तक पहुंच गई है. गुरुग्राम पुलिस ने नारनौल से इन दोनों को हिरासत में ले लिया है. गुरुग्राम पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच के मुताबिक महिपाल ने जज की पत्नी की और बेटे को गोली मारने के बाद राजेश को फोन कर कहा था कि उसने जज की पत्नी और बेटी को गोली मार दी है, वो उसके परिवार को गुरुग्राम से ले जाए.
गुरुग्राम पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने रितु और ध्रुव को गोली क्यों मारी. इस मामले में अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है. कुछ सवाल हैं जिनके अगल-बगल गुरुग्राम पुलिस की जांच घूम रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि गनमैन क्या किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहा था? क्या जज के बेटे और पत्नी से गनमैन महिपाल की कुछ अनबन चल रही थी?
गुरुग्राम पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या जज के बेटे का बर्ताब महिपाल से ठीक नहीं था? क्या जज की पत्नी का भी बर्ताब महिपाल से ठीक नहीं था? महिपाल का ईसाई धर्म के पीछे रुझान क्या एक वजह है? सवाल यह भी है कि क्या महिपाल अपने परिवार के सदस्यों को भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता था और उसके घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे. क्या इसी को लेकर महिपाल की अपने घरवालों से अक्सर अनबन चलती थी? आशंका जताई जा रही है कि इस वजह से महिपाल परेशान था.
सवाल यह भी है कि अगर डेढ़ साल से बतौर गनमैन महिपाल जज के यहां पदस्थ था और जज के परिवार के लोगों से नाख़ुश था, तो फिर उसने यहां से अपनी ड्यूटी क्यों नहीं बदलवाई. इसके बारे में लिखित जानकारी अपने महकमे को क्यों नहीं दी. महिपाल जज का गनमैन था तो घटना वाले दिन जज की कार क्यों चला रहा था. घटना वाले दिन जब जज उस कार में मौजूद नहीं थे तो फिर महिपाल वर्दी में क्यों था. क्या महिपाल जज की ड्यूटी के अलावा जज के घरवालों के निजी काम करने से आहत या परेशान था.
महिपाल के फेसबुक पेज की पोस्ट और उसके लिखे कुछ शब्द आखिर किस ओर इशारा कर रहे हैं. जो दो अक्षर लिखकर काटे गए हैं उसमें R,D लिखा हुआ है. जिसे काटा गया है उसका मतलब क्या R से ऋतु जज की पत्नी का नाम और D से क्या जज के बेटे का नाम ध्रुव लिखकर काटा गया है? तो क्या पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जाए कि पहले से महिपाल के मन में जज की पत्नी और बेटे को लेकर गुस्सा था.
सवाल यह भी है कि क्या महिपाल को छुट्टी मांगने के बाद भी नहीं मिल रही थी और इसको लेकर भी महिपाल परेशान था. आखिर क्यों पिछले 4 दिनों से महिपाल सो नहीं पा रहा था. उसने क्यों पुलिस पूछताछ में बोला कि मैं बहुत परेशान हूं. गोली मारने के बाद मामा के बेटे और जज को महिपाल ने फोन करके घटना के बारे में बताया, इसलिए मामा और मामा के बेटे से भी पूछताछ की जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस इस सवाल को भी सुलझाने में लगी है कि आखिर वो चर्च कौन सा है जहां महिपाल अक्सर जाता था. क्या वाकई महिपाल ने धर्म परिवर्तन किया और अगर ऐसा है तो किसने कहने पर ऐसा किया.