गुरुग्राम में एक बड़ी सोसायटी के अंदर 21 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह रात में ऑफिस से देर से घर आती है. रोजाना की तरह 20 सितंबर की रात करीब 10 बजे जब वह अपनी सोसायटी में पहुंची और सीढ़ियों से अपने फ्लैट जा रही थी, तभी पहली मंजिल से उसे जोर-जोर से आवाजें आने लगी.
इस बीच उसका टिफिन बॉक्स नीचे गिर गया और लड़की जैसे ही उसे उठाने के लिए झुकी, वैसे ही एक लड़के ने आकर उसका हाथ पकड़ लिया और खींचने की कोशिश की. लड़की ने खुद को किसी तरह उसके चंगुल से बचाया और तेजी से अपने फ्लैट में पहुंची. वहां उसने इस बात की शिकायत अपने पिता से की तो उन लड़कों ने पीड़ित के पिता को भी धमकी देनी शुरू कर दी.
इस बात की खबर पूरी सोसायटी में फैल गई और गुस्साए लोग एकजुट हो गए. हमने बाद में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ और रेप की कोशिश के अलावा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक कुल 7 लड़कों पर आरोप है जिनमें से दो अभी भी फरार हैं. सोसायटी के लोगों का कहना है कि शुरुआत में पुलिस ने थोड़ी ढिलाई की. इस वजह से दो लड़के फरार हो गए, लेकिन जैसे ही बड़े अधिकारियों को इसके बारे में पता चला तो कार्रवाई शुरू हुई.
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इन सबके बीच एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की EOW ने पंजाब नेशनल बैंक, मुंबई की ब्रांडी हॉउस ब्रांच के AGM वरुण सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है. यह करीब 7 करोड़ 70 लाख रुपये के फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में फेमस F बार सीरीज का एक पाटर्नर अजय शर्मा, मुख्य किरदार है.
वहीं देवेंद्र पाल नाम का एक शख्स है जिसने पंजाब नेशनल बैंक, मयूर विहार ब्रांच से पहले 50 लाख का लोन एक फर्जी प्रॉपर्टी के एवज में लिया. जिसके बाद इन लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच के AGM के जरिये गैर कानूनी तरीके से करोड़ो का लोन लिया.
बता दें कि गिरफ्तार AGM का रिश्तेदार F बार का अजय शर्मा था इसलिए उसने पंजाब नेशनल बैंक को धोखे में रखकर इनकी मदद की. इसके लिए बाकायदा एक शेल कपंनी भी खोली गई थी उस कंपनी को खोलने वाला एक शख्स भी गिरफ्तार हुआ है.