scorecardresearch
 

गुरुग्राम: सुमेर हत्याकांड की वजह बना करोड़ों का प्लॉट, 2 शूटर गिरफ्तार

गुरुग्राम में सुमेर की हत्या दिसंबर 2018 में हुई थी. बाइक पर आए बदमाशों ने सरेआम सुमेर को गोलियों से छलनी कर दिया था. पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी (फोटो-आजतक)
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी (फोटो-आजतक)

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने नम्बरदार सुमेर यादव की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. बदमाशों ने सुमेर यादव की 5 दिसंबर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुमेर यादव को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम 12 गोलियां मारी थीं. पुलिस के मुताबिक सुमेर यादव की हत्या कुख्यात गैंगस्टर कौशल के शार्प शूटरों ने की. पुलिस ने बताया है कि इस सनसनीखेज हत्या की वजह मानेसर इलाके का एक प्लाट था, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

पिछले साल 5 दिसंबर की रात गुरुग्राम के मानेसर इलाके में नम्बरदार सुमेर यादव स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही सुमेर यादव आईएमटी चौराहे पर पहुंचे, दो बाइक पर आए करीब चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरु कर दी. जिस वक्त यह हमला किया गया, उस वक्त चौराहे पर काफी भीड़ थी, लेकिन इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता चारों बदमाश सुमेर यादव की हत्या कर मौके से फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस जांच में क्या मिला

सुमेर हत्याकांड की जांच जब पुलिस ने शुरु की तो उन्हें पता लगा कि सुमेर यादव की कुछ लोगों के साथ मानेसर के ही एक करोड़ों के प्लॉट को लेकर झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने जांच जब आगे बढ़ाई तो पता लगा कि इस कत्ल के पीछे कुख्यात गैंग्सटर कौशल का हाथ है, इस बीच पुलिस के हत्थे कौशल गैंग के दो शार्प शूटर विकास और चांद लग गए. पुलिस को पता लगा कि सुमेर यादव की हत्या में ये दोनों भी शामिल थे.

पुलिस को कौशल की तलाश

गुरुग्राम के एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि पकड़ में आया चांद एक बेहद खतरनाक शार्प शूटर है. चांद पर हत्या के आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल सुमेर यादव की हत्या की सारी कड़ियों को जोड़ने के लिए कौशल की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि गैंग्सटर कौशल के पकड़े जाने के बाद ही पूरी तरह से साफ होगा कि सुमेर यादव की हत्या के पीछे सिर्फ प्लॉट की एक वजह है या फिर कुछ और वजह भी हैं.

Advertisement
Advertisement