साइबर सिटी गुरुग्राम का अलीपुर गांव शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. तीन बदमाशों ने अलीपुर में रहने वाले गैंगस्टर अशोक राठी को घर में घुसकर गोली मार दी. इसके बाद ये बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश अलीपुर में गैंगस्टर अशोक राठी से मिलने उसके घर पहुंचे थे और कुछ देर बातचीत करने के बाद अचानक इन बदमाशों ने पिस्टल निकालकर अशोक राठी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
हरियाणा के गुरुग्राम के अलीपुर गांव का रहने वाला अशोक राठी जुलाई महीने में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 7 बजे तीन युवक नरेंद्र, सलीम और रोहित नाम के युवक गैंगस्टर अशोक राठी से मिलने पहुंचे थे और कुछ देर तक अशोक राठी से बात की थी. इसके बाद इन तीनों ने अशोक राठी पर फायरिंग कर दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल गैंगस्टर को तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने अशोक राठी के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला कहीं गैंगवार का नतीजा तो नहीं है? पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर अशोक राठी का आतंक एक दशक तक था. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और फिरौती जैसे करीब 46 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अशोक राठी ने पलवल में साल 2011 में अपने सास और साले की जमीन कब्जाने के मकसद से हत्या करवा दी थी. इसी मामले में अशोक राठी उम्र कैद की सज़ा काट रहा था. जेल में रहने के दौरान भी अशोक राठी का आंतक कम नहीं हुआ था. उसने जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के जरिए साल 2016 में अपनी ही बीवी की हत्या करवा दी थी. फिलहाल इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है.