scorecardresearch
 

गुरुग्राम: टोल बूथ पर महिलाकर्मी से मारपीट, वारदात सीसीटीवी में कैद

खेड़की दौला टोल नाके पर एक युवती को टोल वसूली करना इतना महंगा पड़ जाएगा, शायद उसने सोचा भी नहीं था. दरअसल आज सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एक महिंद्रा गाडी HR 26CW 2356 टोल बूथ नंबर 16 पर आ कर रुकी. टोल लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी में सवार बदमाश नीचे उतर कर महिला से पहले बदतमीज़ी करने लगे.

Advertisement
X
वारदात की सीसीटीवी फुटेज
वारदात की सीसीटीवी फुटेज

Advertisement

कानून से बेखौफ बदमाशों ने गुरुग्राम में टोल वसूली को लेकर हुए विवाद के चलते खेड़की दौला टोल बूथ पर युवती मारपीट की. साथ ही बदमाशों ने टोल बूथ में घुसकर जम कर तोड़फोड़ भी की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने युवती को शिकायत करने पर देख लेने और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पूरी वारदात टोल बूथ नंबर 16 में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद गाड़ी के नंबर्स के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

खेड़की दौला टोल नाके पर एक युवती को टोल वसूली करना इतना महंगा पड़ जाएगा, शायद उसने सोचा भी नहीं था. दरअसल आज सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एक महिंद्रा गाडी HR 26CW 2356 टोल बूथ नंबर 16 पर आ कर रुकी. टोल लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी में सवार बदमाश नीचे उतर कर महिला से पहले बदतमीज़ी करने लगे. इसके बाद सीधे बूथ में घुसे ओर महिला से मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं इन अज्ञात युवकों ने बूथ के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी की और मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए.

Advertisement

आपको बता दें कि खेड़की दौला टोल पर मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. इसी के चलते टोल प्रबंधन कंपनी ने टोल बूथ पर पुरुषों की बजाय महिलाओं की तैनाती की थी. टोल अधिकारियों की माने तो यह सभी युवतियां और महिलाएं प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत यहां तैनात की गई हैं. इस वारदात के बाद टोल बूथ पर कार्यरक्त महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement