गुरुग्राम पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात करीब 8 बजे शराब की बड़ी खेप को जब्त किया. यह शराब चोरी के ट्रकों में तस्करी द्वारा सप्लाई की जा रही थी. बरामद की गई शराब की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. बता दें कि बीते दो दिन में शराब माफियाओं के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
किस तरह होती है शराब की तस्करी
शराब तस्कर बड़े ही शातिर अंदाज में ट्रकों के नीचे शराब की पेटियां और उसके ऊपर रोड़ी-गिट्टी (इमारती कार्यों में इस्तेमाल किया जाने वाला मैटीरियल) डालकर शराब ले जा रहे थे. यह लोग ऐसा दिखाने की कोशिश करने में लगे थे कि ट्रकों में केवल रोड़ी-गिट्टी भरी है. लेकिन पहले से सूचना होने के चलते पुलिस ने शराब की खेप को बरामद कर लिया.
मौके से फरार हुए शराब तस्कर
पुलिस की गश्त टीम को देख कर ट्रक ड्राइवर और इसमें शामिल तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग जरूर लगे हैं जिनके आधार पुलिस अधिकारी इसमें लिप्त तस्करों को गिरफ्तारी किए जाने का दावा कर रहे हैं.
वहीं, एसीपी क्राइम के मुताबिक पुलिस की क्राइम टीमों द्वारा अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर एक ट्रक से 870 तो दूसरी छापेमारी में 820 अंग्रेजी शराब की पेटियों को जब्त किया. ये सभी शराब की पेटियां अवैध तरीक से तस्करी कर सप्लाई की जानी थी.
तस्करी में इस्तेमाल ट्रक चोरी के
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शराब तस्करी में इस्तेमाल दोनों ट्रक चोरी के हैं. लेकिन टेक्निकली तौर पर ट्रकों के असल मालिकों का पता लगा पुलिस इन तस्करों की जड़ तक पहुंचने में लगी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बरामद की गई शराब की बड़ी खेप की सप्लाई गुजरात और बिहार में किए होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. बहरहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.